जयपुर में श्री नामदेव जयंती भव्य शोभा यात्रा 2022 की झलकियां

संत शिरोमणि श्री नामदेव जयंती समारोह भव्य शोभा यात्रा से नामदेव भगवान , विट्टल भगवान की भव्य झांकी सजाई श्री नामदेव महाराज की 752 वी जयंती पे मुख्य रथ ,विशाल हाथी ,ऊँट , घोड़े , बेलगाड़ी ,बग्गी , रथ , 50 बैंड वादक ,जीप रथ नोबत तुरई ,राजस्थानी लोक कला , श्री विट्टल भगवान और संत श्री नामदेव भगवान की पुरातात्विक प्रतिमा और विभिन्न मनमोहक झाकियाँ से शोभा यात्रा जयपुर ईस्ट देव गोविंद देव जी मंदिर जलेब चोंक से आरंभ होके बड़ी चोपड़ से त्रिपोलिया बाज़ार से छोटी चोपड़ से गणगोरी बाज़ार से लंगर के बालाजी से मदन मोहन के मन्दिर से बगरु वाले के रास्ते नामदेव मन्दिर से गोविंद राजियो जी के रास्ते स्थित टाँक समाज के नामदेव मंदिर पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, राम, विट्ठल रुक्मणी की झाँकी के साथ संत नामदेव के पंढरपुर धाम, पंजाब स्थित गुमान धाम सहित संत नामदेव के चमत्कारों से संबंधित 21 मनमोहक झांकियां थी। शोभायात्रा का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा ने किया। उन्होंने नामदेव छीपा -टॉक समाज के लोगों को संबोधित करते हुए संत नामदेव जी के सामाजिक समरसता के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।राजस्थान सरकार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गणगौरी बाज़ार में संत नामदेव जी की आरती उतारी व आशीर्वाद लिया । भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बगरू वालों के रास्ते स्थित संत नामदेव के मंदिर पर आरती उतारी । शोभा यात्रा का विसर्जन गोविंद राजियो के रास्ते स्थित दर्ज़ी समाज के नामदेव मंदिर पर हुई।शोभायात्रा में हज़ारों की संख्या में महिला पुरूष भगवान विट्ठल व संत नामदेव के जयकारे लगाते हुए जा रहे थे। दोनों समाजों के सभी प्रमुख लोग शोभा यात्रा में उपस्थित थे, जिसमे मुख्य रूप से टांक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग रुणवाल, छीपा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहनलाल छीपा, राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष श्री अशोक गोठरवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष श्री श्रीराम सोपरा, टांक महासभा उपाध्यक्ष महावीर टेलर, महामंत्री श्री गिरधारीलाल टेलर, हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष श्री नीरज कोकचा, न्यायधीश श्री आर डी रोहिल्ला, श्री घनश्याम गोठवाल, श्री सांवरमल नथैया, श्री रामपाल सिंह दुनिवाल, श्री अवधेश पांडे, नामदेव मंदिर ट्रस्ट से श्री सूर्यकांत किंजड़ा, श्री सुरेश गोठवाल, मनसुख नथैया, श्री बाबूलाल चरपेट, श्री बाबूलाल सोनावा, श्री श्याम टेकेवाला, श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति बगरू से श्री हनुमान सहाय जहाजपुरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी तथा सदस्य भी उपस्थित रहे, शेखावाटी समाज से श्री राजबहादुर सिकरिया, श्री महेश झेडू, बगरू से श्री रामकिशोर डेरेवाला, श्री कुलदीप बोल्या, श्री महेश बोल्या, श्री मदनलाल टोंगरिया, श्री प्रकाश टेलर, श्री धर्मेन्द्र बिड़सर, कल्याण समिति से श्री निरंजन लाल कटोडा, श्री जयप्रकाश मोयल सहित पूरी टीम, मानसरोवर से श्री वैध रामेश्वर प्रसाद छीपा, श्री सत्यनारायण गाधा, श्री हनुमान सहाय नथैया, श्री टांक सभा जयपुर से श्री कमलेश टांक, श्री कोशलेश ईडीवाल, श्री विक्रम छीपा, श्री राजेंद्र तोलंबिया, श्री विपुल कटोड़ा सहित पूरी टीम, श्री केशव रोहिल्ला, श्री दीपक गोठवाल, पत्रकार श्री कमल नामदेव, नामदेव हॉस्टल की पूरी युवा टीम सहित टांक व छीपा समाज की संस्थाओं के सभी समाजबंधुओ ने सपरिवार भाग लिया | सभी पधारे और प्रत्येक प्रकार का सहयोग करने वाले एक एक समाजबंधु का पूरे समाज की तरफ से बहुत बहुत आभार, साधुवाद, जय श्री विट्ठल जय नामदेव

Filed in: समाचार श्रेणी 4
Powered By Indic IME