जयपुर में श्री नामदेव जयंती भव्य शोभा यात्रा 2023 की झलकियां

संत शिरोमणि श्री नामदेव जयंती समारोह भव्य शोभा यात्रा से नामदेव भगवान , विट्टल भगवान की भव्य झांकी सजाई श्री नामदेव महाराज की 753 वी जयंती पे मुख्य रथ ,विशाल हाथी ,ऊँट , घोड़े , बेलगाड़ी ,बग्गी , रथ , 50 बैंड वादक ,जीप रथ नोबत तुरई ,राजस्थानी लोक कला , श्री विट्टल भगवान और संत श्री नामदेव भगवान की पुरातात्विक प्रतिमा और विभिन्न मनमोहक झाकियाँ से शोभा यात्रा जयपुर ईस्ट देव गोविंद देव जी मंदिर जलेब चोंक से आरंभ होके बड़ी चोपड़ से त्रिपोलिया बाज़ार से छोटी चोपड़ से गणगोरी बाज़ार से लंगर के बालाजी से मदन मोहन के मन्दिर से बगरु वाले के रास्ते नामदेव मन्दिर से गोविंद राजियो जी के रास्ते स्थित टाँक समाज के नामदेव मंदिर पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, राम, विट्ठल रुक्मणी की झाँकी के साथ संत नामदेव के पंढरपुर धाम, पंजाब स्थित गुमान धाम सहित संत नामदेव के चमत्कारों से संबंधित 21 मनमोहक झांकियां थी। सभी पधारे और प्रत्येक प्रकार का सहयोग करने वाले एक एक समाजबंधु का पूरे समाज की तरफ से बहुत बहुत आभार, साधुवाद, जय श्री विट्ठल जय नामदेव

Filed in: समाचार श्रेणी 3
Powered By Indic IME