नामदेव भवन जयपुर में झंडारोहण

नामदेव भवन में झंडारोहण

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को “झंडारोहण” संत नामदेव भवन, हीरा पथ, जयपुर में किया गया, जिसमें बड़ी  संख्या में समाजबंधु, माताओं, बहनों, युवा शक्ति व बच्चों ने अपनी उपस्थिति नामदेव भवन दी व हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया ।

समारोह में मुख्य अतिथि – समाज रत्न श्रीमान अनिल जी टांक (IGP) पुलिस महानिरीक्षक ने झंडारोहण किया। तपश्चात श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सामूहिक महा–आरती की गई ।

इसके बाद समाज रत्न श्री अनिल जी टांक का IGP पद पर पद्दोनत होने पर पूरे समाज की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए समाज संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय समितियों जैसे मानसरोवर समिति, श्री विट्ठल सेवा समिति, श्री कल्याण सेवा समिति, श्री रोहिल्ला समिति, श्री बेनाड समिति, चेरिटेबल ट्रस्ट, विट्ठल संसार प्रकाशन ट्रस्ट, श्री टांक क्षत्रिय सभा जयपुर, श्री हरियाणा प्रांतीय सभा, छीपा समाज राष्ट्रीय व राजस्थान प्रांतीय सभा के साथ साथ स्थानीय लोगों व विभिन्न महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने तथा उनके निकटतम सगे संबंधियों ने श्रीमान अनिल जी टांक साहब को साफा पहनाकर, शाल ओढ़ाकर मालाऐं पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर विभिन्न उपहार तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में अनुराग रुणवाल, (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा, ने संबोधित करते हुए समाज में महासभा व ट्रस्ट की विभिन्न सहायताओ व योजनाओं पर प्रकाश डाला, साथ ही जिला न्यायाधीश श्रीमान आर डी रोहिला साहब ने भी संबोधित करते हुए श्रीमान अनिल जी टांक द्वारा समाजोत्थान में किए गए योगदानों पर प्रकाश डालते हुए समाज में कैसे युवा वर्ग आगे बढ़े उसके बारे में भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में नामदेव दर्जी छीपा समाज एकता की मिशाल रखी गई, दर्जी समाज की सभी संस्थाओं के साथ साथ छीपा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीराम जी सोपरा तथा राजस्थान प्रांतीय छीपा समाज महामंत्री श्री चंद्रदीप जी मेडतवाल ने भी कार्यकर्म की शोभा बढ़ाई, अपने धन्यवाद भाषण में श्रीमान अनिल जी टांक साहब ने समाज के शैक्षणिक उत्थान के प्रोत्साहन हेतू 1.00 लाख रुपए सहायता राशी देने की घोषणा की जिसका उपस्थिति जनसमूह ने करकल ध्वनि से स्वागत कर धन्यवाद दिया

कार्यक्रम समापन पर श्रीराम मंदिर कार / बाइक स्टीकर उपस्थित जनमानस को वितरित किया गया।
अल्पाहार के साथ ही चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महावीर जी किंजडा द्वारा धन्यवाद उद्बोधन के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया ।

Filed in: समाचार श्रेणी 2
Powered By Indic IME